बड़ा ताकतवर था वो शक्श,
जो आम्बेडकर को फिरसे
जिंदा कर गया!!
बुद्ध, फुले, शाहू,
पेरियार, आम्बेडकर का
सच्चा वारिस था वो,
जो उनके अधूरे मिशन को,
एक नए शिखर तक
पहुंचा गया!!
मिशन की खातिर
अपना सबकुछ
कुरबान वो कर गया!!
बड़ा धूनी था वो शक्स,
जो सेहरे के बदले
अपनी माँ से
कफन मांग गया!!
साइकिल पर निकला था
"साहब" वो अकेला,
जहाज़ में बैठने की हमारी
औक़ात वो बना गया;
बहुजन आंदोलन की अलख,
फिरसे वो जगा गया;
ताकत हमारे वोट की,
हमको वो समझा गया;
मांगनेवाले से उठाकर,
देनेवाला बना गया!!
जहाजो में उड़ने वाले
दुश्मनो को भी,
वो रास्ते पर चलने को
मजबूर कर गया!!
बहुत महान था वो शक्श,
जो हमे मिशन सीखा गया!!
जो "बहुजन नायक" कहा गया!!
फक्र है हमे की
उसके कैडर है हम
जो आम आदमी से
"मान्यवर साहब" बन गया!!
भीम रमा सावित्री फुले का
बेटा वो "कांशी"
त्याग की एक
नई मिसाल बना गया!!
- कुंदन बौद्ध