हमारा उदेश्य क्या है? यह आपको समझना चाहिए.. हमारा उदेश्य और लक्ष्य शासक वर्ग बनना है.. आप सभी याद रखे और अपने घर की दीवारों पे लिखे जिससे आप प्रतिदिन यद् रखे की जिस लक्ष्य को आपने धारण किया है वह कोई साधारण महत्त्व का नही है.. हमें शासक वर्ग के रूप में मंजूर करवाना बड़ा उदेश्य है, यदि आप समझ गए तो इसे वस्तुतः प्रभावशाली करने के लिए कितने कठिन परिश्रम करने होंगे इसका आपको अहसास होगा.. केवल शब्द या प्रस्ताव से यह नहीं होगा..
(२५ सितम्बर, १९४४ मद्रास)
No comments:
Post a Comment